घर का बजट बनाना क्यों ज़रूरी हैं ?
महीने भर की मेहनत के बाद हमारे हाथ में जो तन्खवाह आती हैं, वो कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाती है। कुछ ज़रूरी काम पूरे होते हैं और बहुत रह जाते हैं। घर का किराया, बिजली और पानी का बिल, स्कूल फीस, मोबाइल बिल, घर का राशन आदि पूरा करते करते पैसे झट से ख़त्म हो जाते हैं। ऐसे में बचत के बारे में सोचना भी मुश्किल लगता हैं, भविष्य के लिए कोई तैयारी नहीं रहती।
अपनी कमाई का कुछ हिस्सा, सेव कीजिये
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे अपनी कमाई का थोडा थोडा हिस्सा बचाकर अपने सपनो को, आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।
जैसे बूँद बूँद से तालाब भरता हैं वैसे ही आपके थोड़े थोड़े पैसे रोज़ जमा होकर रूपये बन जाते हैं। आपको बस थोडा थोडा बचने की आदत डालनी होगी, शुरू शुरू में थोड़ी मुश्किल आएगी, पर बाद में ये सब सहज हो जायेगा।
आप शुरुवात 1 % सेविंग्स से कर सकते हैं, और बाकी के 99 % में अपना घर चलाइए। चलिए इसे थोडा विस्तार से समझते हैं, मान लीजिये आपकी सैलरी 30,000 रुपये हैं। इसका 1 % बनता हैं 300 रुपये, साल के हो गए 3600 रुपये।
यकीन मानिये बाकी के बचे 29,700 रुपये में आप बिना किसी दिक्कत के घर चला सकते हैं। यह एक आदत हैं बचत करने की, बाद में आप धीरे धीरे बचत का प्रतिशत बढ़ा भी सकते हैं।
बचत किये गए पैसो का अच्छी जगह निवेश करें
बचत के पैसो को आप सही जगह निवेश करें, जैसे एक अच्छी सी पालिसी, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड आदि में। अच्छे और कुशल सलाहकार से परामर्श ले, उनसे अपना आर्थिक लक्ष्य बताये। आप सही जानकारी और स्पष्ट लक्ष्य के साथ अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
अपने जमा पूँजी को काम पर लगाइए, बहुत ही जल्द आपकी विवेक और समझदारी से आपके पैसे आपको कमाकर देंगे।
बजट करके आप फ़िज़ूल खर्ची से बचते हैं
घर का बजट बनाना, उस पर अमल करना और उसे हासिल करना बहुत आसान नहीं पर नामुमकिन भी नहीं हैं। जब आप बचत करने के लिए तैयार होंगे, तो आपको हर दिन कुछ न कुछ बचत करने का तरीका नज़र आएगा।
आप सिर्फ ज़रूरी जगह पर खर्च करेंगे, फ़िज़ूल खर्च करने की आदत से आपको मुक्ति मिलेगी। विश्व का हर देश, हर राज्य बजट बनाता हैं, क्यूंकि इसके बिना लाखों, करोड़ो रुपये बिना किसी प्राप्ति के बेकार हो जायेंगे।
बजट आपके लिए तरक्की की चाभी है
आपको भी अपने घर का बजट ज़रूर बनाना चाहिए, अगर आप अपने भविष्य को सफल बनाना चाहते है, एक कामयाब ज़िन्दगी जीना चाहते हैं । बजट बनाने के लिए आज इन्टरनेट और मोबाइल एप मार्किट पर बहुत से सॉफ्टवेर उपलब्ध है, जो आपकी सहायता कर सकते है। आज से और अभी से घर का बजट बनाकर पैसे बचाइए और उसे निवेश कर अपनी आमदनी बढाइये, और अपने सपनो को पूरा कीजिये।
याद रखिये, एक सही और दूरदर्शी बजट एक ऐसी चाभी हैं जो आपके लिए कुबेर का खज़ाना खोल सकती हैं।