रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के, काँटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के, राही ओ राही। जीवन में सफलता उसी को मिलती है, जो अपने कोशिशों में कोई कसर नहीं छोड़ते। ज़िन्दगी में सफलता हासिल करने से पहले, कई बार असफल होना पड़ता है। यह एक नियम है, जिसे कोई नहीं बदल सकता। जो यह नियम समझता है, वो अपनी राह पर बढ़ते चलता हैं, काँटों और पथ्तर से गुज़रकर ही सफलता की ठंडी छाव मिलती है। तभी तो कहते हैं, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
यह आपका सफ़र हैं, आपने ही अपने मंजिल को चुना है, रास्ता भी आपको ही तय करना है। कोई साथ दें या ना दें, आपको रुकना नहीं है। अपने सपने को हकीक़त में बदलने से पहले, जीवन में जो भी मुश्किलें, संघर्ष, इम्तिहान और असफलता मिलती है, वे आपको मजबूत बनाती है, आपको बदलती है। आपको उस समय के लिए, उस ज़िम्मेदारी के लिए तैयार करती है, जो आपको सफलता के साथ मिलने वाली है। ये आपकी ट्रेनिंग है, ताकि आप अपनी ज़िम्मेदारी को समझे।
सपने तो हर कोई देखता है, मगर उसे सच कर दिखाने का साहस सब में नहीं होता। हर सपने की एक कीमत होती है, जो वो कीमत चुकाता है, सपने उन्ही के सच होते हैं। वो कीमत है, खुद को तैयार करना, हर बाधाओं को पार करने के लिए। जो राहों में मिलने वाली बाधाओं को सफलता की सीढ़ी बना लेते है, सफलता उसकी ग़ुलाम बन जाती है।
सफलता आपसे कभी कभी बस एक कदम की दूरी पर ही होती है, पर आप हार मान लेते हैं। आप वो ज़िम्मेदारी किसी और को सौंप देते हैं, और जो दूसरा होता है उसे थोड़े से प्रयास मात्र से सफलता मिल जाती है।
आपकी सारी मेहनत किसी और के काम आ जाती है, सबकुछ आप करते है, पर नाम उसका होता है। सिर्फ आपके हार मान लेने की वजह से। हार के आगे ही तो जीत होती हैं, बस वो नज़र नहीं आती। जीवन में कभी हार मत मानिए, थोडा रुक कर, विश्वास की शक्ति से फिर से प्रयास कीजिये, सफलता आपको निश्चित मिलेगी।